JEE Main 2026 में पहली बार ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर की सुविधा मिलेगी। रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर तक, नए नियमों में फोटो, आधार व UDID लिंक जरूरी।
JEE Main 2026 Update नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग या तकनीकी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 27 नवंबर 2025 तक सेशन-1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार NTA ने परीक्षा प्रणाली में कई अहम बदलाव किए हैं, जिससे परीक्षा अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है।
सबसे बड़ा बदलाव है — “ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर” की सुविधा। अब परीक्षार्थी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान स्क्रीन पर ही कैलकुलेटर चला सकेंगे। इससे जोड़, घटाव, गुणा, भाग, प्रतिशत और स्क्वेयर रूट जैसी गणनाएं करना आसान होगा। NTA का उद्देश्य छात्रों का समय बचाना और सटीकता बढ़ाना है।
Key Highlights:
NTA ने JEE Main 2026 Session-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की।
27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे।
पहली बार परीक्षा में On-Screen Calculator की सुविधा मिलेगी।
अब लाइव फोटो अपलोड, आधार लिंकिंग और UDID वेरिफिकेशन अनिवार्य।
JEE Score अब BE/B.Tech के साथ Integrated MSc, MTech, BDes, BPharma में भी मान्य।
परीक्षा में स्क्रीन मैग्निफायर, डार्क/लाइट मोड और फॉन्ट साइज बदलने की सुविधा।
JEE Main 2026 Update
इसके अलावा, आवेदन प्रक्रिया को भी अधिक तकनीकी और सुरक्षित बनाया गया है। अब उम्मीदवारों को आवेदन के साथ लाइव फोटो अपलोड करनी होगी, जो पहले जरूरी नहीं थी। साथ ही आधार लिंकिंग और UDID पोर्टल से PwD उम्मीदवारों का ऑटो-वेरिफिकेशन भी अनिवार्य किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन आधार या डिजिलॉकर से नहीं हुआ है, तो उसे अलग से पहचान पत्र (ID Proof) अपलोड करना होगा।
फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट अपलोड करने के साइज में भी संशोधन किया गया है — अब 10–200KB की फोटो, 10–100KB का सिग्नेचर और 50–300KB का क्लास 10 सर्टिफिकेट अपलोड किया जा सकता है।
JEE Main 2026 Update
पहले JEE Main स्कोर केवल BE/B.Tech में प्रवेश के लिए मान्य था, लेकिन अब इससे Integrated MSc, MTech, BDes, BPharma जैसे कोर्स में भी एडमिशन संभव होगा। यानी एक ही परीक्षा से अब अभ्यर्थियों को कई कोर्स में प्रवेश का मौका मिलेगा।
JEE Main 2026 Update
Accessibility फीचर्स भी इस बार खास हैं —
परीक्षा स्क्रीन पर अब स्क्रीन मैग्निफायर (किसी हिस्से को बड़ा देखने की सुविधा), डार्क/लाइट मोड (अपनी पसंद की थीम चुनने का विकल्प), फॉन्ट साइज बदलने की सुविधा और कर्सर ट्रेल जैसे विजुअल टूल जोड़े गए हैं। इससे दृष्टिबाधित और विशेष जरूरत वाले छात्रों के लिए परीक्षा देना आसान होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव तकनीकी और समावेशी दोनों दृष्टिकोणों से JEE परीक्षा प्रणाली को और आधुनिक बनाएगा।
Highlights




































