रांची: जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच होगा।
जेईई मेन परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी और इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा—पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान और विभिन्न विश्वविद्यालयों में बीई, बीटेक, बी-प्लानिंग और बी-आर्क कोर्स में नामांकन होगा। इसके अलावा, यह परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने का माध्यम भी बनेगी, जिससे देशभर के आईआईटी में प्रवेश मिल सकेगा।
प्राइवेट तकनीकी संस्थानों में भी जेईई मेन के स्कोर के आधार पर नामांकन होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ₹1000, महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹800 निर्धारित किया गया है। वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ₹900 तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹800 का शुल्क रखा गया है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 तय किया गया है।