रिपोर्टः गौरव सिन्हा/ न्यूज 22स्कोप
जहानाबादः जिले की पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की विशुनगज ओपी क्षेत्र पंचवइ गांव में एक व्यक्ति हथियार रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस उस गांव के राजनंदन यादव के घर पहुंचकर घर का तलाशी ली गया तो उसके घर से 2 देसी राइफल बरामद किया. पुलिस को देख कर राज नंदन यादव भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.
दो देसी रायफल के साथ एक आपराधी गिरफ्तार
इस संबंध में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. अपराधी हथियार रखे हुए है, इसी सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया, तो हथियार के साथ राजनंदन यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि कि गिरफ्तार व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है, इसके खिलाफ पूर्व से विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, वहीं इस सिलसिले में विशुनगज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार छापामारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी अपराध की घटनाओं को अंजाम देंगे उन लोगों पर पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी.