Jharia : जहां एक ओर मां की गोद को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, वहीं झरिया से सामने आई एक घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप खून से लथपथ एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर झरिया पुलिस की टीम पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस की टीम ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात को किसने और किस समय वहां फेंका.
खून से लथपथ मिला नवजात शिशु का शव : पुलिस ने ये कहा
पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके. इस अमानवीय घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग स्तब्ध हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कोई इतना निर्दयी और बेरहम कैसे हो सकता है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.
JAC ने जारी की 10वीं बोर्ड परीक्षा की ADMIT CARD, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम
Highlights

