झरिया: मजदूरों ने 12 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना

झरिया (धनबाद) : मजदूरों ने 12 सूत्री मांग- पाथरडीह कोल वाशरी मोनेट इस्पात एंड

एनर्जी लिमिटेड के गेट के समक्ष बिहार कॉलोनी कामगार यूनियन के बैनर तले में

12 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने एक दिवसीय धरना दिया. नेतृत्व बीसीकेयू के नेता सबुर गौराई ने किया.

22Scope News

मजदूरों ने 12 सूत्री मांग: वार्ता के बावजूद मांग नहीं हुआ पूरा

सबूर गोराई ने कहा कि वार्ता होने के बावजूद मांग पर अमल नहीं किया गया है.

जो भी मजदूरों की मांगे है उस पर जल्द से समझौता करे. हाई पावर कमिटि (एचपीसी) वार्ता को लेकर कई बार समझौता हुआ. लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है. इसे अविलंब लागू किया जाय.

22Scope News

मजदूरों की ये है मांगे

बीसीकेयू के नेता सबुर गौराई ने कहा कि फरवरी, मार्च, अप्रैल 2022 का पीएफ का पैसा अभी तक जमा नहीं हुआ है. इसे जल्द से जल्द जमा किया जाय. सभी मजदूरों को 26 दिन का कार्य दिया जाय. मजदूरों को अभी तक डिजीनेशन नहीं दिया गया है. उसे वर्गीकरण कर जल्द से जल्द लागू किया जाय. उन्होंने कहा कि प्लांट में सभी मजदूरों को होली डे लागू किया जाय एवं रिलिवरा को भी होली डे दिया जाय. किलीनिक के मजदूरों को भी होली डे लागू किया जाय. अगर मांगे पूरा नहीं हुआ तो आने वाले समय में रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

Share with family and friends: