झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के प्रचार अभियान का आगाज, बीजेपी के दिग्गज जुटेंगे जनसभाओं में

झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के प्रचार अभियान का आगाज, बीजेपी के दिग्गज जुटेंगे जनसभाओं में

बाघमारा: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है और इस चरण के चुनावी प्रचार का आज से आधिकारिक रूप से आगाज हो गया है। बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस अभियान में झोंक दी है, जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की तूफानी जनसभाएं शामिल हैं।

बीजेपी के प्रमुख स्टार प्रचारकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धनबाद और बाघमारा में जनसभा करेंगे, जबकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बगोदर और देवरी में सभा करेंगे। झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हेमंता विश्व शर्मा ओरमांझी में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंदरी, टुंडी और गिडी में जनसभा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 नवंबर को राज्य का दौरा करेंगे और चुनाव प्रचार में सक्रिय होंगे। इससे पहले, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगाई थी।

दूसरे चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। बीजेपी के दिग्गज नेता इस चरण में जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं, वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी पूरी ताकत लगाकर जनता का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share with family and friends: