Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Jharkhand Cabinet : 40 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा…

Ranchi : आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक हुई। इस बैठक के बाद राज्य सरकार ने कुल 40 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। इन प्रस्ताव के तहत राजधानी रांची में 430.75 करोड़ की लागत से सहजानंद चौक से जज कॉलोनी तक 3 किलोमीटर का 4 लेन का एलिवेटर कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : साजिश का हो गया अंत, बाहर आ गया हमारा हेमंत-सुप्रियो भट्टाचार्य 

घरेलू उपभोक्ताओं  को 200 यूनिट बिजली फ्री

कैबिनेट की बैठक के दौरान राज्य सरकार ने जेवीबीएनएल के घरेलू उपभोक्ताओं 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। वहीं 41.4 लाख उपभोक्ता अभी भी 125 युनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं। सरकार ने राज्यकर्मियों को के लिए खुशखबरी लाई है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी करते हुए उनके महंगाई वेतनमान को बढ़ा दिया है।

अबुआ स्वास्थ्य योजना को स्वीकृति

इसके साथ ही सरकार ने अबुआ स्वास्थ्य योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत पहले से ही करीब 33 लाख 44 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। राज्य में क्रीडा संवर्ग 2024 का गठन किया गया है। इसके साथ ही झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी का गठन किया गया है जिसके तहत राज्य के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मुठभेड़ में शहीद पुलिस जवानों को मिलेगा 60 लाख रुपए

सरकार ने राज्य के पुलिस की हित में फैसला लेते हुए अब से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने पर स्पेशल कंपनसेशन स्कीम केतहत 60 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा वहीं जख्मी होने पर इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इसके साथ ही घायल जवानों को एयर एंबुलेंस के खर्च भी सरकार उठाएगी।

ये भी पढ़ें- Hemant Soren Update : जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, सुनियोजित तरीके से…

बैठक के दौरान विधायक स्टीफन मरांडी को योजना और विकास विभाग के अंतर्गत 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वन समिति का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है।

राज्य की महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रुपए

राज्य सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए सीएम फेलोशिप योजना की सौगात दी है जिसका फायदा कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र ले सकेंगे। राज्य में 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिये जाएंगे। इस योजना से राज्य की 45 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe