Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग (Jharkhand Election Result) जारी है। वहीं महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार स्टीफन मरांडी ने बीजेपी प्रत्याशी नवनीत हेंब्रम को 61175 वोटों से हरा दिया है। स्टीफन मरांडी को 114924 वोट मिले हैं, जबकि नवनीत हेंब्रम को 53749 वोट मिले हैं।
Highlights
Jharkhand Election Result: महेशपुर विधानसभा सीट
महेशपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था। यहां मुख्य रूप सेइंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार स्टीफन मरांडी और एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत हेंब्रम के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से स्टीफन मरांडी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन को हराया था। इस बार बीजेपी ने प्रत्याशी बदलकर नवनीत हेंब्रम पर भरोसा जताया है।
बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी। इसमें 43 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चरण में 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा बहरागोड़ा और सबसे कम रांची में मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी। इसमें 38 सीटों पर मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जो पहले चरण में हुए मतदान से अधिक था। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान महेशपुर में हुआ था, जबकि सबसे कम बोकारो में वोटिंग हुई थी। झारखंड में कुल 81 सीटों पर 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।