रांची: असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य में 17 वर्ष बाद जेट का आयोजन मई जून 2024 में किया जायेगा.
जेपीएससी ने इसको लेकर सूचना गुरूवार को जारी कर दी है. इस संबंध मे आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी.
जेट का आयोजन रूल फॉर झारखंड इलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर एंड एडमिशन इन पीएचडी इन यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ऑफ झारखंड-2024 के तहत किया जायेगा.
इस से पहले 2007 में जेपीएसी द्वारा जेट का आयोजन किया गया था.हलांकि इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत की जांच अब भी सीबीआइ के द्वारा की जा रही है.