झारखंड सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों को दी प्रोन्नति, कई अफसरों के हुए तबादले

रांची: झारखंड सरकार ने मंगलवार को 9 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देते हुए उन्हें उच्च पदों पर तैनात किया। इस प्रमोशन में तीन अफसरों को डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोशन दिया गया, जबकि छह अफसरों को एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है।

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई और उन्हें रांची एसएसपी पद पर ही बनाए रखा गया है। इसी प्रकार, सुनील भास्कर को पलामू जोनल आईजी, संजीव कुमार को हजारीबाग रेंज का डीआईजी और अंबर लकड़ा को दुमका डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, देवघर एसपी अजीत पीटर को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है।

इस क्रम में कुछ अफसरों के तबादले भी हुए। पलामू जोनल आईजी नरेंद्र सिंह का तबादला कर उन्हें रेल आईजी बना दिया गया। स्पेशल ब्रांच के डीआईजी कार्तिक एस. जैप को डीआईजी और दुमका डीआईजी संजीव कुमार को हजारीबाग का डीआईजी बनाया गया है। इसके अलावा, धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन को जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी बीच, डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित कर उन्हें देवघर में ही पदस्थापित किया गया है। रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए एसटीएफ आईजी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, जैप डीआईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रमोशन देते हुए उन्हें आईजी मानवाधिकार के पद पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img