रांचीःJharkhand High Court: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित नए झारखंड हाईकोर्ट भवन में आज से मुकदमों की सुनवाई शुरू हो गई. सुनवाई से पहले सुबह प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य जजों ने पौधारोपण किया. उसके बाद दोपहर में हाई कोर्ट के 25 वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले अधिवक्ताओं में अनिल कुमार सिन्हा, बीपी सिंह समेत कई अधिवक्ता शामिल है.
Jharkhand High Court
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने नए भवन में सभी अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि आज वैसे लोगो को सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों को न्याय दिलाने के लिए लगाया है. ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. जिसमें उनकी भूमिका अहम रही है.
Highlights