झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC Civil Services 2025 के लिए 103 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया। पद, योग्यता, आयु सीमा और आवेदन तिथि जानें।
JPSC Civil Services 2025: किन पदों पर होगी भर्ती
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत कुल 103 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न प्रशासनिक और सेवा संवर्गों में नियुक्ति की जाएगी।
पदवार रिक्तियों में पुलिस उपाधीक्षक के 42 पद, उप समाहर्त्ता के 28 पद, जनसंपर्क पदाधिकारी के 10 पद, सहायक नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी के 10 पद शामिल हैं। इसके अलावा प्रोबेशन पदाधिकारी के 4 पद, सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास के 3 पद, जिला समादेष्टा के 2 पद, सहायक निबंधक के 2 पद और काराधीक्षक के 2 पद निर्धारित किए गए हैं।
JPSC Civil Services 2025 के लिए कुल 103 पदों पर भर्ती
पुलिस उपाधीक्षक और उप समाहर्त्ता सहित कई प्रशासनिक पद शामिल
न्यूनतम योग्यता स्नातक, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार
ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक
JPSC Civil Services 2025: योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया द्वि-स्तरीय होगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल है। पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा और काराधीक्षक जैसे वर्दीधारी पदों के लिए शारीरिक योग्यता परीक्षा भी अनिवार्य रखी गई है।
JPSC Civil Services 2025: आवेदन तिथि और महत्वपूर्ण निर्देश
जेपीएससी ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पाठ्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Highlights


