Jharkhand liquor scam : शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, JSBCL के जीएम समेत तीन और आरोपी गिरफ्तार…

Jharkhand liquor scam 

Ranchi : झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- Jamtara : फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाला शख्स धराया, लाखो कैश समेत… 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास, पूर्व जीएम सुधीर कुमार और एक अन्य अधिकारी शामिल हैं। पूछताछ के बाद सोमवार को इनकी गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम उन्हें कोर्ट लेकर पहुंची।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

Jharkhand liquor scam : आईएएस अधिकारी विनय चौबे समेत दो पहले ही गिरफ्तार
Jharkhand liquor scam : आईएएस अधिकारी विनय चौबे समेत दो पहले ही गिरफ्तार

Jharkhand liquor scam : आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसीबी की जांच में सामने आया कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से शराब वितरण और बिक्री में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुई थीं।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सेक्टर 9 की बेकरी दुकान में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर खाक… 

एसीबी सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले से राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से घोटाले की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं और कई और बड़े नाम जांच के दायरे में हैं। मामले की अगली सुनवाई जल्द ही कोर्ट में होगी।

नीरज आर्या की रिपोर्ट–