रांची: चाईबासा, गुमला व लोहरदगा में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस अभियान तेज करेगी. उक्त जिलों में हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए रांची रेंज के आइजी अखिलेश झा ने संबंधित जिलों के एसपी और डीआइजी को उक्त निर्देश दिया.
श्री झा शनिवार को अपने कार्यालय में रांची व कोल्हान डीआइजी के अलावा उक्त रेंज के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक कर रहे थे.
इस दौरान आइजी ने पीएलएफआइ द्वारा रांची, खूंटी व सिमडेगा में किये गये घटनाओं के मद्देनजर इन जिलों के एसपी को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं रांची और कोल्हान के जिलों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है.
समीक्षा के दौरान रांची जिले में लूट की कई वारदात का खुलासा नहीं होने और डीएसपी के स्तर पर सुपरविजन के ज्यादा मामले लंबित
होने की बात भी सामने आयी. इस पर एसएसपी को निर्देश दिया कि वे सुपरविजन के लिए डीएसपी के पास लंबित मामलों में से कुछ मामले इंस्पेक्टर को दें.
रांची, खूंटी व सिमडेगा में मादक पदार्थों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने को कहा गया है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, क्राइम कंट्रोल एक्ट का प्रस्ताव, थाना में हाजिरी लगवाने के अलावा इनकी गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
समीक्षा के दौरान रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर, खूंटी एसपी अमन कुमार, सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार, लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमां, गुमला एसपी हरविंदर सिंह, सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.