Jharkhand Politics : कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 9 पदाधिकारी निष्कासित, अब आगे…

Jharkhand Politics

Jharkhand Politics

धनबादः लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते हीं कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनपर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप के तहत किया है।

पार्टी विरोधी कार्य करने का लगा है आरोप

धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने 9 पदाधिकारियों के अलावे कुछ वरीय नेताओं पर भी कार्रवाई के लिए आला कमान को एक गोपनीय पत्र लिखा गया है। उनमें वैसे लोग शामिल हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी के रेस में शामिल थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी और उन्होंने पार्टी के घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव के दौरान कार्य किया था।

ये भी पढ़ें-Ranchi Bar Murder Update : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी सहित 10 गिरफ्तार, आगे अब… 

पार्टी ने छह साल के लिए जिन 9 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें ललन चौबे, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन चौबे, उमाचरण महतो, रामचंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, कृटी भूषण रूज, मुकेश राणा और जगदीश साव समेत कुल नौ पदाधिकारियों को अगले छह वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी की छवि धूमिल हुई है

कमिटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आज पार्टी से निष्कासित किए गए कार्यकर्ताओं की सूची जारी कर दी है। इनपर आरोप है कि धनबाद लोकसभा चुनाव में इनके क्रियाकलाप से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें-Hazaribagh Loksabha Seat का पूरा लेखा-जोखा, देखें यहां…

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान की धारा के तहत कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। जारी पत्र की प्रतिलिपि गुलाम अहमद मीर, महासचिव सह प्रभारी झारखंड,अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी,राजेश ठाकुर, अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी,चन्द्रशेखर शुक्ला, महासचिव सह धनबाद प्रभारी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी,ब्रिजेन्द्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को भी प्रेषित की गई है।

Share with family and friends: