Jharkhand Politics : वोट की खातिर किसी भी हद तक गिर सकते हैं हेमंत सोरेन, बाबूलाल का गंभीर आरोप…

Jharkhand Politics

Ranchi : मंत्री इरफान अंसारी के के विवादित बयान पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पार्टी भले अलग हो लेकिन सीता सोरेन अभी भी उनकी भाभी है। वे ना सिर्फ उनकी भाभी बल्कि उनके आंदोलनकारी भाई दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी भी है। इसके साथ ही राज्य की एक महिला भी है।

Jharkhand Politics : हेमंत में थोड़ा सा भी स्वाभिमान है, तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटाएं

सीता सोरेन के बारे में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने जिस घटिया शब्द का उपयोग किया है उस शब्द का प्रयोग हम  नहीं कर सकते। मैं कहना चाहता हूं कि अगर हेमंत सोरेन के दिल में थोड़ा सा भी स्वाभिमान है, तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटा दे।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : इरफान अंसारी नालायक हैं महाभारत को निमंत्रण ना दे-रविंद्र कुमार राय की दो टूक… 

जो व्यक्ति एक महिला के बारे में, आंदोलनकारी की पत्नी और शिबू सोरेन की बहू और उनकी भाभी के बारे में इतने घटिया शब्द का प्रयोग किया है उसके बाद भी हेमंत सोरेन चुप हैं। इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से भी नहीं हटा रहे हैं तो आप सोच सकते हैं कि उनसे झारखंड की मां-बहनों की रक्षा कैसे हो सकती है। ना सिर्फ झारखंड की जनता बल्कि मां-बहन इसको अच्छी तरह से देख रही है। हेमंत सोरेन को अब तो कम से कम जाग जाना चाहिए।

हेमंत सोरेन लाचार और विवश हैं, बीजेपी को जिताएं

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में आज की जो जरूरत बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाने की है, ताकि झारखंड को हम सब बचा सकें। आज झारखंड दलाल और बिचौलियों के हाथों में फंस चुका है। झारखंड को लुटेरों से, दलालों से, बिचौलियों से बचने के लिए यह चुनाव है। ये लोग सब कुछ लूटने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ राजभवन पहुंची भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से कर दी ये मांग…

मैं झारखंड की सब जनता से अपील करते हैं, निवेदन करते कि झारखंड को बचाने के लिए वे बीजेपी को वोट दें। बीजेपी को जिताकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है।  यह तो बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन लाचार और विवश हैं। वोट की खातिर वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं।

रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img