Friday, August 1, 2025

Related Posts

Jharkhand Politics : हाय रे बालू! सोना खरीदना आसान है पर बालू मुश्किल, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने…

Jharkhand Politics

Ranchi : सूबे में बालू आम जन बालू संकट और महंगे बालू की दर का दंश झेल रही है। बालू की समस्या इतना बढ़ गया है कि आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाया जा रहा है, बावजूद इसके सत्तासीन व्यक्तियों के कानो तक चू की आवाज तक नहीं पहुंच पा रही है।

ये भी पढ़ें- Giridih : दादी के अंतिम संस्कार में आया पोता बराकर नदी में समाया, मौत… 

बीते दिन की बात करें तो झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रांची विधायक सीपी सिंह के द्वारा बालू की बात सदन में उठाया गया था उनके सवाल पर विभागीय मंत्री ने सदन में जवाब भी दिया है।

Jharkhand Politics : इस सरकार में कालाबाजारी ज्यादा है-दीपक प्रकाश

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बालू के मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा कि इस सरकार में कालाबाजारी ज्यादा है और बालू में भी कालाबाजारी की जा रही है। आपके पास पैसे हैं तो बालू मिलेगा क्योंकि ऊंची और महंगी दम पर बालू बेचा जा रहा है। वहीं अगर आप बाबूलाल मरांडी जी की सरकार पर अगर नजर दौड़ाएंगे तो उस समय राज्यवासियों के लिए मुफ्त कर दिए थे। किन्तु आज आप अगर पैसा लेकर निकल जाए तो सोना खरीदना आसान है किंतु बालू खरीदना बहुत मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Rape : खून का रिश्ता तार-तार, मां ही निकली बेटी की कातिल, इस वजह से कर दी हत्या… 

अनर्गल के आरोप लगा रहे हैं बीजेपी के नेता-मनोज पांडे

वहीं झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेतागण अनर्गल के आरोप लगाते रहते हैं। उन्हें जो करना है वो कर नहीं रहे हैं। रही बात बालू का तो बालू की समस्या से जल्द निजात मिलेगी, और हां आज भी लोग बालू खरीदना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन में आवेदन करना होगा और बिल्कुल सुगम तरीके से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Jamtara Crime : बाइक उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, ऐसे देता था घटना को अंजाम… 

वहीं सरकार के भवन निर्माण विभाग में कार्य करने वाले ठेकेदार शरद कुमार की माने तो पहले बालू की किल्लत झेलने को मिल रही थी महंगा भी था, किन्तु अब थोड़ा राहत मिला है। सिस्टम के साथ आएंगे तो मिल जाएगा, साथ ही आगे आने वाले समय में ये और भी सुगम हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है, और सरकार इसको लेकर पहल कर रही है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe