Ranchi : आज सदन के आखिरी सत्र के दौरान बीजेपी विधायक बाबूलाल मरांडी ने बांग्लादेशी घुसपैठिये के मामले को उठाते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है यहां डेमोग्राफी में बदलाव की बात की जा रही है। इससे सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हो रहा है तो वो है आदिवासी समाज।
राज्य में लगातार आदिवासियों की आबादी कम हो रही है। अगर राज्य सरकार कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है तो केंद्र को अनुशंसा करे हम NRC जांच करवा देते हैं। कौन कहां से आया है इसका पता चल जाएगा। उसके बाद बाबूलाल मरांडी ने सदन में CGL के मामले को उठाया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में हुई धांधली को लेकर फिर से cbi जांच की मांग की।
Jharkhand politics : राज्य का डेमोग्राफी बदला जाना चिंता का विषय है
वहीं आगे चुनाव में हार के लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि अंकगणित में हम पीछे रहे लेकिन 33 प्रतिशत से ज़्यादा वोट हम लाए हैं। कांग्रेस को 15.56 प्रतिशत वोट आया। सरकार पर उन मुख्यमंत्रियो का खौफ है जो चुनाव प्रचार में आये थे। मणिपुर की चर्चा इन्होंने की लेकिन चाईबासा के गुदड़ी में लोग जाने से कतरा रहे, वहां सेंदरा हो रहा है।
पुलिस पर सवाल उठते हैं। हम हिन्दू मुसलमान की बात नहीं कर रहे हैं। राज्य का डेमोग्राफी बदला जाना चिंता का विषय है। 1951 में एसटी 35 प्रतिशत थे। 2011 में 26 प्रतिशत हो गया। मंईयां सम्मान राशि की वसूली को लेकर dc के पत्र का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक भी महिला से वसूली नहीं करने दिया जाएगा।
मदन सिंह की रिपोर्ट—