Jharkhand Politics : जो सोरेन परिवार की नहीं हुई वो जनता की क्या होगी, इरफान अंसारी का सीता सोरेन पर तंज…

Jharkhand Politics : जो सोरेन परिवार की नहीं हुई वो जनता की क्या होगी, इरफान अंसारी का सीता सोरेन पर तंज...

Jharkhand Politics

Jamtara : जामताड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जेएमएम की पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जमकर हमला बोला है। सभा को संबोधित करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा की जनता अपने सांसद से पूछ रही है कि 5 साल तुमने क्या किया, काम का हिसाब दो, लेकिन सांसद तो गायब है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : खूनी रिश्ता, मां की हत्या कर शव घर में ही दफना दिया फिर… 

Jharkhand Politics : जामताड़ा का लीड ऐतिहासिक होगा

5 साल कुछ काम तो किया नहीं और ये बीजेपी वाले अपना प्रत्याशी ही बदल दिये। बीजेपी ने फिर प्रत्याशी किसको बनाया, सीता सोरेन को। मैं सीता सोरेन को कहना चाहता हूं कि सीता सोरेन जी सुन लीजिए शिबू सोरेन बीमार है उनकी पत्नी भी बीमार है और बीजेपी वालों ने राम स्वरुप हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया था।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni का नया Hair Style, सोशल मीडिया पर वायरल…

ऐसे मुसीबत के समय में भी आप परिवार का साथ ना देकर आप भाजपा की गोद में खेलने का काम कर रहे हैं। जो महिला दिशोम गुरु शिबू सोरेन परिवार की नहीं हुई वो हमारी नहीं हो सकती है, जामताड़ा का कभी नहीं हो सकती है। मैं सीता सोरेन को कहना चाहता हूं कि इस बार जामताड़ा का जो लीड होगा वह ऐतिहासिक लीड होगा।

Share with family and friends: