पूजा सिंघल का मोबाइल जब्त
Ranchi– पूजा सिंघल का मोबाइल जब्त-प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) की
टीम ने खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC)
की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) का मोबाइल जब्त कर लिया है.
इसके साथ ही पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के साथ करीबन 12 घंटे की लम्बी पूछताछ की है.
पूछताछ के बाद एडी ऑफिस से बाहर निकलते अभिषेक झा के चेहरे के शिकन साफ-साफ देखी जा रही थी.
बता दें कि खनन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कल ही पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
सीए सुमन कुमार सिंह के आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये की बरामद किया था.
कल पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापेमारी, सीए के घर से करोड़ों की राशि की बरामदगी और अब
पति अभिषेक झा से ईडी की पूछताछ से झारखंड की राजनीति गर्म है, इस बीच पूजा सिंघल के
सीए सुमन कुमार ने यह कह कर सनसनी फैला दी है कि उन पर ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
यह स्वीकार कहने को कहा जा रहा है कि बरामद सारा पैसा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है.
सीए सुमन कुमार के इस दावे के बाद झामुमो पूरी तरह हमलावर है.
रिपोर्ट- मुर्शिद
https://22scope.com/jharkhand/pooja-singhal-husband-abhishek-jha-reached-ed-office-questioning-started/
https://22scope.com/bihar/politics-heats-bihar-regarding-hanuman-chalisa-haribhushan-thakur-bachaul-statement-deputy-cm/