रांची. दिल्ली में कल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें झारखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जीए मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहेंगे। मिली जानकरी के अनुसार यह बैठक झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी महासचिवों को भी बुलाया गया है। साथ ही जिला अध्यक्षों की लिस्ट मांगी गयी है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द स्क्रीनिंग कमेटी का झारखंड दौरा होगा। जहां कमेटी चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेगी।
बता दें कि, इस साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले यहां विधानसभा चुनाव होना है। इसको लकेर अभी से ही राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गया है। इसी बीच कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है।