झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियनः 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ निकाला गया मशाल जुलूस,10 और 11 जून को झारखंड बंद

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लाई गई 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस के दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी बात रखी. साथ ही सरकार से नियोजन नीति में जल्द बदलाव की मांग की. अभ्यर्थीयों ने कहा कि 40 प्रतिशत सीटें ‘ओपन टू ऑल’ का निर्णय गलत है. जिस प्रकार अन्य राज्यों में 100 प्रतिशत सीटें लाॅक कर दिया गया है, वैसे ही झारखंड नीयोजन नीति में 100 प्रतिशत सीट झारखंडीयों के लिए लॉक कर देनी चाहिए. झारखंड वासियों को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिलना चाहिए. नीति के खिलाफ झारखंड के विभिन्न प्रखंड और जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें से मशाल जुलूस निकाला गया.

लाइव खबर देखेंः https://22scope.com/category/jharkhand/

मशाल जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से निकलकर अल्बर्ट एक्का चौकपहुंची थी. साथ ही नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद का ऐलान किया गया. बंद के दौरान आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया जाएगा.

 

 

Share with family and friends: