झारखंड में शिक्षक नियुक्ति का संशोधित रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी होगा। 2 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन विज्ञान-गणित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे।
रांची: झारखंड में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा संशोधित रिजल्ट 7 सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। पहले चरण में विज्ञान और गणित विषय का रिजल्ट 30 अगस्त को घोषित होने की संभावना है। इसके बाद क्रमशः भाषा, सामाजिक विज्ञान और कक्षा 1 से 5 तक का परिणाम जारी किया जाएगा।
Key Highlights
JSSC 7 सितंबर तक संशोधित रिजल्ट जारी करेगा
पहला चरण: 30 अगस्त को विज्ञान और गणित का रिजल्ट
2 सितंबर को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
रांची में लगभग 300 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
संशोधित रिजल्ट से बढ़ सकती है सफल अभ्यर्थियों की संख्या
कुल 26,001 पद, अब तक 10,592 का चयन, 15,409 पद रिक्त
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 सितंबर को कक्षा 6 से 8 के विज्ञान व गणित के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिन अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, उन्हें इसी दिन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं, जिनका चयन संशोधित रिजल्ट में हुआ है लेकिन काउंसेलिंग बाकी है, उन्हें जिला स्तर पर काउंसेलिंग के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा।
राज्यभर के जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। रांची में लगभग 300 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कुल 26,001 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। अब तक जारी परिणामों के अनुसार 10,592 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कक्षा 6 से 8 के लिए 15,001 पदों में से 5,775 और कक्षा 1 से 5 के लिए 11,000 पदों में से 4,817 अभ्यर्थी चयनित हुए। इस तरह अभी 15,409 पद रिक्त हैं। संशोधित रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकती है।
Highlights