Jharkhand vidhansabha election result
Ranchi Desk : झारखंड में आज चुनावी हलचल तेज हो गई है। आज दो चरणो के मतदान के बाद मतगणना शुरु हो गई है। कई जिलो से शुरुआती रुझान आने शुरु हो गए हैं।
मांडर विधानसभा में दूसरे राउंड के बाद
सनी टोप्पो-बीजेपी 1008 वोटो से आगे
सन्नी टोप्पो को दूसरे राउंट की गिनती के बाद 13283 वोट मिले
वहीं कांग्रेस की शिल्पनी नेहा तिर्की को 12275 मत मिले हैं
खिजरी विधानसभा पहले राउंड के बाद
राजेश कच्छप-कांग्रेस-5745
राम कुमार पाहन-बीजेपी-4156
समुंदर पाहन-जेएलकेएम-1688
राजेश कच्छप
रांची विधानसभा में पहले राउंड के बाद
सीपी सिंह-बीजेपी-5631
महुआ माझी-जेएमएम-2726
सीपी सिंह 2905 वोटों से आगे
हटिया विधानसभा दूसरे राउंट के बाद
नवीन जायसवाल 14289
अजय नाथ शाहदेव-कांग्रेस-13606
नवीन जायसवाल 683 वोटों से आगे
सिल्ली विधानसभा पहले राउंड के बाद
अमित महतो-जेएमएम-5467
सुदेश महतो-आजसू-2058
देवेंन्द्र नाथ महतो-जेएलकेएम-1090
अमित महतो 3409 वोटों से आगे
कांके विधानसभा दूसरे राउंड के बाद
जीतू चरण राम-बीजेपी-12752
सुरेश बैठा-कांग्रेस-8807
फुलेश्वर बैठा-जेएलकेएम-1199
जीतू चरण राम 3945 सीटों से आगे