Jharkhand Weather News : साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट…

Jharkhand Weather News

Ranchi : झारखंड का मौसम बदल चुका है। एक सप्ताह से हो रही बारिश ने राज्य का मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से किसानो के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि अभी भी सामान्य से 15 प्रतिशत कम ही बारिश झारखंड में हुई है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो 15 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।

Jharkhand Weather News : हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अभी भी राज्य में बना हुआ है जिसके वजह से राज्य के कुछ हिस्सो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झारखंड के लातेहार, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, गढ़वा, पलामू में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण राज्य के तापमान में भी गिरावट आई है। राज्य का न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.85 डिग्री सेल्सियस है। 15 अगस्त तक राज्य के तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

 

Share with family and friends: