Highlights
Ranchi : झारखंड में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 28 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया है।
Jharkhand Weather Today : हल्की गरज के साथ जोरजार बारिश का अनुमान
इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की गरज के साथ जोरजार बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। झारखंड में इस समय बंगाल की खाड़ी में उठ रहे सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने इस दौरान 28 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। राज्य में सबसे ज्यादा वर्षा गढ़वा जिले में हुई है। अगर बात करें झारखंड के तापमान की तो अगले तीन दिन तक राज्य के तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। इस दौरान राज्य का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है।