भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर, दुकानों में घुसा पानी

भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर, दुकानों में घुसा पानी

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के सबसे व्यावसायिक रक्सौल में सड़क से मॉल तक आज यानी शुक्रवार की अलहे सुबह भारी बारिश के चलते बैंक से अस्पताल तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिहार मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 72 घंटे अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। तेज बारिश ने रक्सौल नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है।

आपको बता दें कि लगातार नगर परिषद के द्वारा जलजमाव को दूर करने का दावा किया जा रहा था लेकिन सुबह हुई बारिश ने रक्सौल शहर को झील में तब्दील कर दिया है। कई माल बैंक और अस्पतालों में पानी भर चुका है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे या बाजार जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। बिहार में मानसून सामान्य रूप से बना हुआ है। उम्मीद है कि अगले कुछ घंटे में और बारिश पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में होगी।

यह भी पढ़े : बिहार के 11 जिलों के लोग रहें अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: