Jharkhand Weather Update 21-12-23 : रांची का न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की
कमी आयी, जिससे बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया।
जबकी कांके के न्यूनतम तापतान में 0.5 डिग्री की कमी आयी है. काकां का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में ठिठुरन में कमी की उम्मीद है।
आज बादल छाये रहने की उम्मीद है, इसके कारण न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है इससे राजधानी सहित अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से कुछ अधिक हो सकता है।
Jharkhand Weather Update 21-12-23
अधिकतम तापमान में काफी बदलाव की उम्मीद नहीं है। राज्य में सबसे कम तापमान खूंटी का रहा यहां का न्यूनतम तापमान 06.4 डिग्री सेसि दर्ज किया गया, मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस के दिन कोहरा छाये रहने की संभावना जतायी है।
किसानों को बीएयू वैज्ञानिकों की सलाह: बढ़ती ठंड को देखते हुए बिरसा कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि कम तापमान व नमी से होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए सुबह में खड़ी सब्जियों और फसलों में हल्की सिंचाई करें।
21 दिसंबर के बाद शुष्क मौसम का पूर्वानुमान है, इसलिए किसान हाल में बोई गयी रबी फसलों और नयी पौध को नमी से बचाने के पर्याप्त पानी से सिंचाई कर लें.
Highlights