Ranchi : कल रात राजधानी रांची में हुई जोरदार बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी वहीं शहरों में रहने वाले लोगों के लिए आफत बन गई। रात में हुई जोरदार बारिश ने कई शहर में नगर निगम की पोल खोल दी। शहर में की जगहों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
हिंदपीढ़ी के कई इलाको में बारिश का पानी लोगों के घरों घुस गया जिसके कारण कई परिवार रात भर सो नहीं पाए हैं। परिवार का पूरा समय पानी निकालने में ही लगा रहा। मौसम विभाग की माने तो आज भी बारिश होने के आसार है। आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।