Ranchi-धनंजय प्रधान गिरफ्तार- पुलिस को कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण करने वाले संवेदक से AK 47 की मांग करने वाले और पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य धनंजय प्रधान उर्फ आदित्या सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. धनन्जय प्रधान को रांची और उसके आसपास के जिलों में आंतक का पर्याय माना जाता है.
धनन्जय पीएलएफआई और माओवादी संगठन के नाम पर सीओ,बीडीओ और अन्य सरकारी कर्मियों से भी लेवी की मांग किया करता था. हाल के दिनों में उसके द्वारा कांटाटोली फ्लाईओवर के ठीकेदार और बुंडू टोल प्लाजा संचालक से भी लेवी की मांग की गयी थी, उसके बाद उसके विरुद्ध नामकुम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
रांची और आस-पास के जिलों में आंतक का पर्याय था धनंजय प्रधान
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है कि धनंजय रांची ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लिए भी आतंक का पर्याय था. यही नहीं पश्चिम बंगाल में भी इसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है. वह संवेदकों से लेवी के साथ ही हथियारों की भी डिमांड किया करता था. हाल ही में उसने कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण करने वाले संवेदक से AK 47 की मांग किया था. करीबन दो दशक से इसके आतंक का साम्राज्य कायम था.
इलाके के हिसाब से बदलता था संगठन का नाम
बड़ी बात यह है कि वह धनंजय इलाके के अनुसार अपने संगठन का नाम भी बदल लेता था, वह कभी को पीएलएफआई का सदस्य बतलाता था तो कभी खुद को माओवादी बतलाता था. रांची और आसपास के जिलों में उसकी पकड़ है, उसके सहयोगी इन जिलों में सक्रिय है.
धनंजय के खिलाफ रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ रामगढ़, बोकारो,चाईबासा के थानों में कुल 59 मामले दर्ज है. उसके खिलाफ सीसीए भी लगा था.
रिपोर्ट-मुर्शिद