रांची: झारखड के मौसम में तपिश का लगातर ग्राफ गढ़ रहा है. झारखंड मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्या में सबसे अधिक तापमना गोड्डा जिले का तापनाम 38 डीग्री सेलसीएस है
जबकि सबसे कम तापमना गड़वा का 21.1 डीग्री सेलसीएस रहा है. वहीं बेरमो मे 21.1 एमएम वर्षा दर्ज किया गया.
वहीं मौसम विभाग के ओर से बंगाल की खाड़ी मे उठे तूफान मोचा के बारे मे बातया गया है कि फिलहाल इसका आंशिक असर ही झारखंड मे देखने को मिलेगा.
अभी बंगाल की खड़ी मे कम दवाब बनना प्रारंभ नहीं हुआ है. कम दवाब बनने के बाद ही इसका असर झारखंड मे देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में तीन से चार डीग्री का इजाफा होने की संभावना है.
अगर माचा का असर झारखड में नहीं हुआ तो झारखड के कई जिलों का तापमान 40 डीग्री के आस पास तक पहुंच सकता है.
बीते 10 दिनों मे राज्यन के मौसम की बात कर तो राज्यो का तापमना 35 डीग्री के आस पास बना हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में राज्ये में प्रचड़ गर्मी पडने की उम्मीद है.