अपना कार्यकाल पूरा करेगी हेमंत सरकार, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
Ranchi-कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक में शामिल होने रांची पहुंचे अविनाश पांडे ने कहा है कि हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं है, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
Highlights
कांग्रेस का साथ हेमंत सरकार को मिलता रहेगा.
गठबंधन में कहीं कोई विवाद नहीं है.
यदि किसी मुद्दे पर असहमति बनती भी है तो इसका मिल बैठ कर समाधान किया जाएगा.
खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता जाने की खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि
हमें न्यायपालिक पर पूरा भरोसा है.
कानून अपना काम करेगी.
गैर भाजपाई सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश
अविनाश पांडे ने यह भी कहा कि भाजपा की कोशिश पूरे देश में गैर भाजपा सरकार को अस्थिर करने की है.
बाद में अविनाश पांडे कांग्रेस कार्यालय में बैठक शामिल हुए.
इस बैठक में मंत्री बादल पत्रलेख,कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, सुखदेव भगत भी उपस्थित रहें.
यहां बता दें कि खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम आने के बाद झारखंड की राजनीति में सरगर्मी है.
कयासों का बाजार गर्म है.
भाजपा की ओर से नित्य नये हमले किये जा रहे हैं.
इस मामले में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर इस मामले में जवाब की मांग की है.