Nirsa Big breaking- तेल टैंकर की टक्कर में छह वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल
Nirsa Big breaking- तेल टैंकर की टक्कर में छह वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल नेशनल हाइवे टू, कल्पना लाइन होटल
के पास सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि गोविंदपुर से निरसा जा रही एक ऑटो को पीछे से एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी,
टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो में सवार सभी यात्री नीचे गिर पड़े.
हादसे में मंगल हांसदा और दो महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी, जबकि एक छह वर्षीय बच्ची की टैंकर के चपेट
में आने से दर्दनाक मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गयी, जिसके बाद पुलिस
और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची.
तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पातल पहुंचाया गया,
जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH, Dhanbad भेज दिया.
बता दें कि निरसा एक कोल फील्ड एरिया है, व्यापक पैमाने पर खनन का कार्य होता है,
दिन भर मालवाहक गाड़ियों का काफिला लगा रहता है.
यही कारण है इस इलाके से लगातार सड़क दुर्धटना की खबरें आती रहती है.
लोग अपनी जिंदगी गंवाते रहते हैं. बावजूद इसके कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती.
मालवाहक गाड़ियों के परिचालन और आम लोगों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए कोई दिशा निर्देश सामने नहीं आता,
हर हादसे के प्रशासन के द्वारा दावे तो जरुर किये जाते हैं, लेकिन बाद में प्रशासन की मुस्तैदी कायम नहीं रह पाती.
रिपोर्ट- संदीप
Highlights