धनबाद : इस क्षेत्र में 3 साल से नहीं है ट्रांसफार्मर– बिजली और पानी
इंसान की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है. लेकिन पिछले 3 वर्षों से किसी क्षेत्र के
लोगों को लो वोल्टेज की सामना करना पड़ रहा हो तो उनमें कितना आक्रोश होगा,
इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति कोयलांचल की है.
अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई जलापूर्ति योजना
धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड में अवस्थित गांधी मेला पथ कॉलोनी में बिजली नहीं है. लगभग दो हजार की आबादी वाला यह कॉलोनी पिछले 3 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है. इतना ही नहीं यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर जलापूर्ति की व्यवस्था है, लेकिन इस कॉलोनी के लोगों को पीने के पानी के लिए कुएं एवं चापा नलों पर निर्भर रहना पड़ता है. कारण साफ है कि निरसा, गोविन्दपुर जलापूर्ति योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है, एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अब तक इस क्षेत्र में पाइप लाइन भी नहीं बिछाया है.
आंदोलन के लिए मजबूर हुए लोग
स्थानीय लोगों के द्वारा कई दफा बिजली एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में सूचित किया गया. लोगों ने पीएचईडी पदाधिकारियों को पाइप लाइन बिछाने एवं बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया गया, लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा है. ऐसे में लोगों ने अब आंदोलन का मूड बना लिया है. लोगों का कहना है कि अगर बिजली और पानी नहीं मिला तो हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे. हमलोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से मुलाकात किये लेकिन आश्वासन ही मिला. पानी के लिए चापा नल पर निर्भर हैं. लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल