रांची : आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ईडी के कार्यालय पहुंचे. कल भी अभिषेक झा से देर रात तक पूछताछ हुई थी.
आज भी ईडी ने पूछताछ के लिए पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को ईडी कार्यालय बुलाया है.
अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास से करोड़ों रुपए
ईडी ने बरामद किया था, तभी से लगातार पूछताछ चल रही है.
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरी झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के
सीए सुमन कुमार से ईडी ऑफिस में लंबी पूछताछ की गई.
इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सुमन कुमार को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की.
ईडी ने सुमन को 5 दिनों के रिमांड पर लिया है. छापेमारी में सुमन कुमार के
घर से 19.31 करोड़ रूपये से ज्यादा की नगदी जब्त की गई थी.
सुमन से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
ईडी ने पूजा सिंघल का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे अभिषेक
मालूम हो कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अभिषेक झा अपनी गाड़ी से ईडी कार्यालय पहुंचे. गाड़ी से उतरते ही मीडिया के सवालों से बचने के लिए वह तेज कदमों से ईडी कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गए. बावजूद छायाकारों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. रविवार को अभिषेक झा से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की थी. मीडिया की नजरों से बचने के लिए पूछताछ के बाद अभिषेक झा पीछे की दीवार फांद कर भाग गए थे. हालांकि वह मीडिया की नजरों से नहीं बच पाए थे. उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हो गई थीं. आज सोमवार को फिर ईडी कार्यालय के सामने मीडिया वाले उनके निकलने का इंतजार कर रहे हैं. देखना यह होगा कि इस बार अभिषेक झा किधर से निकलने की कोशिश करते हैं.
अस्पताल और अन्य कारोबार में भी पूछताछ
सूत्रों की मानें तो अभिषेक झा अभी भी यह नहीं बता रहे कि उनके इस अस्पताल और अन्य कारोबार में पूजा सिंघल की क्या हिस्सेदारी और भूमिका रही है. सीए सुमन कुमार सिंह के पास से बरामद नकद रुपयों से उनका क्या संबंध है. बताया जा रहा कि अभिषेक झा आज कुछ कागजात लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. यह भी कहा जा रहा कि जबतक सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि समाप्त नहीं हो जाती, तबतक अभिषेक झा और सुमन कुमार सिंह से पूछताछ होती रहेगी. इसबात की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि ईडी पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा को किसी भी क्षण गिरफ्तार कर सकती है.
दो पदों पर नियुक्ति मामले में IAS पूजा सिंघल के खिलाफ जनहित याचिका दायर
Highlights