धनबाद : कपड़ा व्यवसायी के घर फायरिंग- जिले के भूली ओपी क्षेत्र के वासेपुर आजाद नगर
गफ्फार कॉलोनी में देर रात एक व्यवसायी के घर पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई.
बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. फायरिंग पुराना बाजार के
कपड़ा व्यवसायी अप्सरा बाजार के मालिक मो. शामिन घर पर हुई है.
अपराधियों ने मो. शामिन के घर पर तीन राउंड गोली चलायी है.
फायरिंग के बाद से पूरे इलाके में दहशत माहौल बना हुआ है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
दहशत में पूरा परिवार
हालांकि घटना में व्यवसायी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
लेकिन व्यवसायी और उनके पूरे परिवार दहशत में है.
घटना को लेकर मोहम्मद शमीम ने बताया कि लगभग 2 घंटे से पल्सर बाइक सवार दो लोग घर के आस-पास घूम रहे थे. फिर घर पर 3 राउंड फायरिंग किया. जब तक अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं लेती वो अपनी दुकान बंद रखेंगे.
प्रिंस खान ने मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
प्रिंस खान पिछले 2 महीने से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है. नहीं देने पर धमकी दे रहा है. हम जमीन खरीदे हैं उसके लिए पैसे मांग रहा है. हम उसे पैसे क्यों और कहां से दे. धमकी की सूचना 2 महीने से हमने एसएसपी और पुलिस को दी थी. 2 दिन पूर्व वीडियो जारी कर फिर से धमकी दिया. धमकी में अपने को छोटे सरकार और बड़े सरकार बताता है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हम और मेरा पूरा परिवार दहशत में है. 2 दिनों से खुद को घर में कैद कर लिये हैं और अब अप्सरा बाजार में अपनी दुकान को भी नहीं खोलेंगे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
https://22scope.com/jharkhand/dhanbad/gangster-prince-khans-open-challenge-to-ssp-sanjeev-kumar-if-my-family-gets-scratched/