Thursday, July 31, 2025

Related Posts

जियो ने जोड़े रिकॉर्ड 26.4 लाख नए सब्सक्राइबर- ट्राई

Desk. जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अप्रैल महीने में 26 लाख 44 हजार से अधिक सब्सक्राइबर अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। जियो के कुल ग्राहकों की तादाद बढ़कर 47 करोड़ 24 लाख से अधिक हो गई है। ट्राई के हालिया जारी आंकड़ों के मुताबिक समान अवधि में एयरटेल 1 लाख 70 हजार के करीब ही ग्राहक जोड़ पाया, सबसे तगड़ा झटका वोडा-आइडिया को लगा, उसने करीब 6.5 लाख ग्राहक गंवा दिए।

ट्राई के अनुसार, पूरे देश में कुल मोबाइल कनेक्शनंस की तादाद अब 115 करोड़ 89 लाख हो गई है। अप्रैल माह में गुजरात, बिहार और दिल्ली सर्किल ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। तो वहीं मुंबई और कोलकाता जैसे सर्किल्स में ग्राहक टूटे हैं।

ट्राई के अनुसार अप्रैल अंत तक 47 करोड़ 24 लाख के करीब ग्राहक और 40.76% मार्किट शेयर (मोबाइल ग्राहक) के साथ जियो सबसे आगे बना हुआ है। एयरटेल के पास करीब 39 करोड़ और वोडा-आइडिया के पास 20 करोड़ 47 लाख के करीब ग्राहक हैं। एयरटेल के पास 33.65% और वोडा-आइडिया के पास 17.66% मार्किट शेयर है। सरकारी कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल 7.84 फीसदी बाजार पर काबिज हैं।

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी जियो का दबदबा कायम है। अप्रैल 2025 में कुल जियो से कुल 9.10 लाख नए ब्रॉडबैंड ग्राहक जुड़े, जिसमें वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) दोनों शामिल हैं। यह संख्या एयरटेल के 2.30 लाख नए जुड़े ग्राहकों के मुकाबले करीब चार गुना अधिक है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe