Gaya- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी- रबर पुल का उद्धाटन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह कह कर दर्शकों की वाहवाही लूट ली कि
Highlights
नीतीश कुमार के पीएम बनला पर सीएम तो तेजस्वी ही न बनतथिन.
नीतीश बाबू ने बहा दी है उल्टी गंगा- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम
जीतन राम मांझी का यह अंदाज दर्शकों को काफी भाया,
दूर-दूर तक तालियों की गुंज सुनाई पड़ने लगी.
मौका देख जीतन राम मांझी ने एक और चौका जड़ा.
उन्होंने नीतीश कुमार के सामने अपनी मांगों की लम्बी फेहरिस्त भी आगे करते हुए कहा कि
लगे हाथ सोन नदी का पानी भी गया ले लायें, सोन को भी फल्गू से जोड़ दें.
सोन नदी को फल्गु से जोड़कर हमें तार दीजिये
इसके बाद हम भी तर जायेंगे और हमारे पूर्वजों को भी तरण प्राप्त जाएगा,
पहले कहा जाता था कि फल्गु नदी अंत: सलिला है,
लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सतत: सलिला बना दिया, बस कुछ दिनों की बात है
जब इसमें गंगा का पानी भी प्रवाहित होगा, भागीरथ ने समतल इलाकों गंगा नदी को उतारा था,
लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने उस गंगा को गया तक पहुंचाने का भागीरथ कार्य किया.
नीतीश कुमार ने उल्टी गंगा बहा दी.
मन तो करता है कि आपको पीएम ही कहूं
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम ने कहा कि दिल तो अब नहीं चाहता कि आपको मुख्यमंत्री कहूं,
मन तो यही करता है कि आप को जितना जल्दी हो प्रधानमंत्री कहूं,
आप जिस तरीके से बिहार में विकास की बयार बहाये हैं, उसी प्रकार देश में विकास की गंगा बहायें.
दिल्ली से लौटते ही राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, लालू संग हुई देश दुनिया की बात