Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid, CRPF और GST Officials की बड़ी कार्रवाई जारी

बोकारो में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर जीएसटी का छापा। चास में आधा दर्जन अधिकारियों व CRPF जवानों की मौजूदगी में छापेमारी जारी।Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid बोकारो:  चास के मानसरोवर ब्लॉक ‘डी’ स्थित लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर मंगलवार को सुबह से ही जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई कई घंटों से लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, टीम सात गाड़ियों में पहुंची, जिसमें आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए CRPF जवान शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि टीम ने घर और दफ्तर दोनों जगह...

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की सूची जारी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

JMM 13th Convention : जेएमएम का दो दिवसीय 13वां महाधिवेशन आज से शुरु, कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी..

JMM 13th Convention

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का 13वां महाधिवेशन आज से राजधानी रांची के खेलगांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रांगण के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में धूमधाम से शुरू हो गया। दो दिवसीय इस आयोजन में झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे आठ राज्यों से लगभग 4 हजार प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

JMM 13th Convention : कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
JMM 13th Convention : कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस… 

JMM 13th Convention : आठ राज्यों के 4 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल

मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की देखरेख में महाधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना, आगामी चुनावों की रणनीति तय करना और झारखंड की मूलभूत सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करना है। इस दौरान कई अहम राजनीतिक प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

k5ryi7 22Scope News

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली… 

1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रस्तावों में प्रमुख रूप से 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, ओबीसी को 27% आरक्षण, सरना धर्म कोड, की मान्यता और केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को झारखंड में लागू न करने का संकल्प शामिल है। इसके अलावा, 2021 में लाया गया भीड़ हिंसा और लिंचिंग निवारण विधेयक को दोबारा विधानसभा में लाने की दिशा में भी पार्टी विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : तेज गरज के साथ चलेगी आंधी तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी… 

महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि इस अधिवेशन के माध्यम से पार्टी जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराएगी। उन्होंने कहा कि झामुमो सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, अधिकार और पहचान की आवाज है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Firing : फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे अपराधी कोडरमा में धराए, बिहार पुलिस के… 

JMM 13th Convention : कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

ltyu 2 22Scope News

महाधिवेशन में इस बार एक और अहम बिंदु पर चर्चा की जा रही है-हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी में नई भूमिका देने का प्रस्ताव। यदि सहमति बनती है तो उन्हें संगठन में एक नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिससे महिला नेतृत्व को भी मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बाइक सवार अपराधियों ने महिला से की चेन छिनतई, पुलिस जांच में जुटी…. 

महाधिवेशन का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन किया गया है, और इस अवसर पर पार्टी की ओर से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी संस्कृति की झलक, पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और झारखंडी परिधान में सजे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति माहौल को जीवंत बना रही है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली… 

झामुमो के इस महाधिवेशन को राज्य की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह आने वाले समय में पार्टी की दिशा और नेतृत्व को लेकर कई महत्वपूर्ण संकेत दे सकता है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि पार्टी किन नए चेहरों को सामने लाती है और किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

Related Posts

JBVNL Ranchi Appeal: दीपावली-छठ में प्री-पेड Meter में Zero Balance से...

JBVNL रांची के जीएम ने दीपावली और छठ पर उपभोक्ताओं से अपील की कि प्री-पेड मीटर में Zero Balance न रखें, वरना ऑटो Disconnect...

EPFO New Rules 2025: अब PF खाते से निकाल सकेंगे 100%...

EPFO ने PF निकासी नियमों में बड़ा बदलाव किया। अब सदस्य 100% तक राशि निकाल सकेंगे। शिक्षा, विवाह और आपात स्थिति में निकासी आसान...

झारखंड हाईकोर्ट सख्त: Assistant Engineer Promotion Rules पर देरी से नाराज,...

झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता नियुक्ति-प्रोन्नति नियमावली में देरी पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, नवंबर तक नियमावली नहीं बनी तो चलेगा अवमानना मामला।झारखंड...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel