Dhanbad Crime : सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार में एक महिला से चेन छिनतई की घटना सामने आई है। भुक्तभोगी महिला पिंकी कुमारी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम मंदिर जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Viral Video : हद कर दी पार! प्रेमी ने सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को पहुंचाया बॉयज हॉस्टल फिर जो हुआ…

Dhanbad Crime : मंदिर जाने के क्रम में महिला से छिनतई
पिंकी कुमारी ने मीडिया को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अकेली मंदिर जा रही थीं। जैसे ही वह कुसुम बिहार के पास पहुंचीं, दो युवक अचानक बाइक से आए और झपट्टा मारकर उनकी चेन छीन ली। उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने लाल गमछा लपेट रखा था जिससे उसका चेहरा ढंका हुआ था। घटना के बाद दोनों आरोपी बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप की ओर तेजी से भाग निकले।

ये भी पढ़ें- Khunti Murder : जली हुई युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…
पिंकी कुमारी ने तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के कुछ लोगों ने भागते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली…
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटेज में बाइक और संदिग्धों की हल्की झलक मिली है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सरायढेला पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।