विधानसभा चुनाव: मतदान के बीच गिरिडीह में भिड़े जेएमएम और बीजेपी के समर्थक

विधानसभा चुनाव

गिरिडीह. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच गिरिडीह विधानसभा के बूथ नंबर 15 पर हंगामा की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि जेएमएम और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गये। इसके बाद बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गिरिडीह में इनके बीच मुकाबला

गिरिडीह विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार सुदिव्य कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है। इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से सुदिव्य कुमार ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी को हराया था। एक बार फिर दोनों चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।

बता दें कि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान महेशपुर में 74 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम धनबाद में 45.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

विधानसभा चुनाव: यहां इतना हुआ मतदान

3 बजे तक हुई वोटिंग के डाटा के अनुसार, बाघमारा में 57.42%, बगोदर में 60.15%, बरहेट में 59.76%, बेरमो में 60.66%, बोकारो में 46.43%, बोरियो में 59.20%, चांदनकियारी में 64.49%, देवघर में 58.27%, धनबाद में 45.14%, धनवार में 58.34%, दुमका में 62.06%, डुमरी में 64.23%, गांडेय में 65.21%, गिरिडीह में 61.19%, गोड्डा में 63.28%, गोमिया में 63.16%, जामा में 65.61% जामताड़ा में 65.14%, जमुआ में 55.42%, जरमुंडी में 63.87%, झरिया में 48.40%, खिजरी में 62.59%, लिट्टीपाड़ा में 67.98%, मधुपुर में 67.16%, महगामा में 61.58%, महेशपुर में 74.00%, मांडू में 58.16%, नाला में 72.34%, निरसा में 63.75%, पाकुड़ में 67.16%, पोड़ैयाहाट में 63.93%, राजमहल में 61.00%, रामगढ़ में 66.02%, सारठ में 70.19%, शिकारीपाड़ा में 68.14%, सिल्ली में 71.26%, सिंदरी में 62.83% और टुंडी में 64.05% मतदान हुआ है।

वहीं पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी। इसमें 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में और सबसे कम रांची में मतदान हुआ था। इस विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी शामिल है।

Share with family and friends: