धनबादः भाजपा विधायक राज सिन्हा के द्वारा आगामी 2 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा की घोषणा के बाद झामुमो ने भी पलटवार किया है। सोमवार को JMM नेताओं ने जम कर भाजपा विधायक राज सिन्हा को खरी-खोटी सुनाई है। मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने में लगी हुई है।
इसी कड़ी में भाजपा विधायक ने इस तरह का बयान दिया है। सोरेन ने कहा कि भाजपा के बाघमारा विधायक के लोग कोयला चोरी में संलग्न है और जब वह जेल जाते हैं तो भाजपाइयों को विधि-व्यवस्था पर खतरा और कोयला चोरी नजर आने लगती है।
सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं सब
वह सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुट जाते हैं। यह एक प्रोपगेंडा है,सरकार को बदनाम करने का। हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों तक पहुंच रहे है, जो भाजपाइयों को पच नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें- पंचायत समिति सदस्यों के साथ भाजपा की कार्यशाला
वहीं जिला सचिव एवं सिंदरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मंन्नु आलम ने भाजपा विधायक और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कोयला का मालिक केंद्र सरकार है उसकी चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया है। अगर कोयला चोरी हो रही है तो इसके लिए बीसीसीएल, सीसीएल अथवा ईसीएल और उसकी नीतियां जिम्मेवार है और इसमें भाजपाई शामिल है।
साथ ही विधि-व्यवस्था के संदर्भ में उन्होंने विधायक को आडें हाथों लिया और कहा कि अपराध पर धनबाद पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। आप अपने आप को चौकीदार कहते हैं तो जब कोयला चोरी हो रही है तो आपकी चौकीदारी कहां चली गई।
जाने क्या कहा था राज सिन्हा ने
बता दें कि पिछले दिनों राज सिन्हा ने धनबाद की ध्वस्त विधि-व्यवस्था व्यावसाईयों को रंगदारी के लिए बार-बार आ रही धमकी भरे कॉल, एसएमएस और उनके प्रतिष्ठानों पर हो रही फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं के विरोध में राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला था।
उन्होंने जिला प्रशासन और धनबाद पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद उन्होंने आगामी 2 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा की थी।















