सोशल मीडिया से गुजरात में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेगी जेएमएम

Ranchi-भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करेगी जेएमएम- जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम सोशल मीडिया से गुजरात में भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे, जेएमएम कार्यकर्ता सोशल मीडिया का सहारा लेकर भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम करेंगे. यह तो लड़ाई की शुरुआत है, इसकी असली परीक्षा 2024 में होगी, हम 2024 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने जा रहे हैं. जेएमएम कार्यकर्ताओं के द्वारा इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरे को किया जायेगा उजागर

उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन जब छेड़ा जाता है तो उसे छोड़ते भी नहीं है. ईडी के द्वारा जारी समन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हए कहा कि मुख्यमंत्री की छत्तीसगढ़ यात्रा पहले से ही तय थी,

इसकी जानकारी ईडी को दे दी गयी है.

जेएमएम इस मामले में विधिक सलाह ले रही है. विधि विशेषज्ञों की राय के बाद ही निर्णय लिया जायेगा

और आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

लेकिन इतना तय है कि हम भाजपा को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने जा रहे हैं.

अब आदिवासी मूलवासियों को सिर्फ झुनझुना पकड़ाकर राजनीति नहीं की जा सकती,

उन्हे उनकी वास्तविक भागीदारी देनी होगी.

ऑटो और मैजिक की टक्कर में 2 की मौत, 1 दर्जन घायल

Share with family and friends: