रांची. रांची पुलिस एवं जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनगढ़ा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन हाईवा और चार टर्बो एवं नामकुम थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे चार टाटा टर्बो वाहन को जब्त किया है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध छापामारी की। इसमें अनगढ़ा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन हाईवा और चार टर्बो वाहन जब्त किये गये तथा नामकुम थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 4 टाटा टर्बो वाहन को जब्त कर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Highlights
















