JP NADDA : भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं

22Scope News

आज सारठ में भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष JP NADDA दुमका लोकसभा की प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की बीते 10 सालों की तमाम उपलब्धियों को गिनवाया.उन्होंने कहा आज दुनिया में भारत आटोमोबाइल मार्केट में जापान को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया. आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं. 10 साल में 55 हजार किलो मीटर नेशनल हाईवे बन गया. 26 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक बन गए हैं.

देवघर में भाजपा के विकास कार्य गिनवाए

उन्होंने देवघर में भी हुए भाजपा के कामों को गिनवाया, उन्होंने कहा देवघर में एयरपोर्ट, एम्स बन गया. केंद्रीय विद्यालय खुल गए.

आज  2 लाख गांव में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच गया. गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर बन गए हैं. कांग्रेसी कहते थे यहां डिजिटल कौन जानेगा, भारत तो अनपढ़ है. आज सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल पेमेंट करता है. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं.  1 पंचायत में 50-50 घर बने हैं.

4 जून को भारत नया कीर्तिमान स्थापित करेगा

जेपी नड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सीता जी को चुनाव जितवाइए मोदी जी 3 करोड़ और घर बनाएंगे. उन्होंने बताया कि पीएम अब ऐसी योजना ला रहे हैं जिसमें आप सबका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा.पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हर घर के छत्त के ऊपर सोलर पैनल लगाई जाएगी. उस सौर ऊर्जा से आपके घर की बिजली बनेगी. बची बिजली ग्रिड में चली जाएगी, जिसे सरकार खरीदेगी.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि 4 जून को भारत नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.

 

Share with family and friends: