नये साल में मिशन 2024 की तैयारियों का आगाज़ करेंगे जेपी नड्डा

PATNA: नये साल में मिशन 2024 में बीजेपी अपनी तैयारियों को मूर्तरुप देने में जुट गई है.

आज इसकी शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के वैशाली स्थित पारु से करेंगे.

बिहार में मिशन लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर लोकसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

22Scope News


नये साल में मिशन – जेपी नड्डा के कर्यों की वजह से बीजेपी ने जीती कुढ़नी और गोपालगंज सीट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर जाएंगे. यहां मंदिर में पूजा-दर्शन करने के बाद वे वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से वह पार्टी को आनेवाले चुनौतियों को लेकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे.

40 लोकसभा सीट जीतने की तैयारी शुरुः शाहनवाज

पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीट

जीतने की तैयारी बीजेपी ने शुरु कर दी है. इसके लिए

अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को कई निर्देश देंगे.

उन्होंने कहा कि वैशाली के लोकसभा प्रवास पर जेपी नड्डा आ रहे हैं,

हमारी पार्टी 40 लोकसभा सीट जीतेगी इसको लेकर पार्टी की तैयारी चल रही है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पिछली बार बिहार में आए थे तो

बीजेपी गठबंधन में थी लेकिन अब विपक्ष में हैं. जिस तरीके से कुढ़नी और गोपालगंज में बहजेपी की जीत हुई है उसको देखते हुए बिहार में भी 40 के 40 सीट लोकसभा की जीतने की तैयारी कर रहे हैं.

Share with family and friends: