गड़बड़ी के बाद भी 7वीं JPSC नहीं की जा रही रद्द
रांची : सिल्ली से झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. न्यूज़ बाइस्कोप से खास बातचीत करते हुए उन्होंने जेपीएससी और जेएसएससी को देश की सबसे भ्रष्ट संस्था बताया है.
अमित महतो ने कहा कि, यही हेमंत सोरेन छठी जेपीएससी में गड़बड़ी को लेकर सदन तक नहीं चलने देते थे. आज वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सातवीं जेपीएससी में गड़बड़ी के बाद भी मुख्य परीक्षा कराने को बेताब हैं.
अमित महतो ने कहा कि जो भी छात्र ने जेपीएससी के पीटी परीक्षा में हुए धांधली का आरोप लगाया है वो सही है. मेरा मानना है कि झारखंड के छात्रों को सरकार जल्द रोजगार मुहैया कराए, ताकि झारखंड समृद्ध हो. झारखंड के युवा रोजगार के लिए इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें रोजगार मिले. आज जिस तरीके से परिस्थिति पैदा हुई है, कहीं न कहीं झारखंड के लोग ठगे गए हैं.
बता दें कि जेपीएससी पीटी परीक्षा के परिणाम आने के बाद से ही जेपीएससी अभ्यर्थी लंबे समय तक आंदोलन किया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाया था. वहीं सड़क से लेकर सदन तक जेपीएससी पीटी परीक्षा के परिणाम पर हंगामा हुआ. अब झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो ने भी जेपीएससी और जेएसएससी को देश की सबसे भ्रष्ट संस्था बता दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं को रोजगार मिले, तभी जाकर राज्य समृद्ध होगा.
रिपोर्ट: शाहनवाज