Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

JPSC Backlog Exam Schedule 2025: नियुक्ति और एडमिट कार्ड में विलंब, तैयारी प्रभावित

Highlights

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बैकलॉग और अन्य नियुक्तियों की परीक्षाओं की तिथि घोषित की, लेकिन एडमिट कार्ड और रिजल्ट में विलंब से उम्मीदवार चिंतित हैं।


JPSC Backlog Exam Schedule 2025 : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने हाल ही में अपने कैलेंडर के अनुसार कई नियुक्ति परीक्षाओं और इंटरव्यू की तिथियां जारी की थीं, लेकिन आयोग खुद अपनी घोषित तिथियों पर कायम नहीं रह सका। इसका असर सीधे उम्मीदवारों की तैयारी और सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया पर पड़ रहा है।

एपीपी (रेगुलर) के 134 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (PT) 4 और 5 अक्तूबर 2025 को आयोजित करने की संभावना थी, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। अब आयोग ने एपीपी (बैकलॉग) के 26 पदों के लिए 10 और 11 अक्तूबर को परीक्षा की तिथि तय की है। हालांकि, आयोग ने अभी तक एडमिट कार्ड वितरण और परीक्षा केंद्रों की जानकारी जारी नहीं की है। इस बीच, डेंटल डॉक्टरों के इंटरव्यू समय पर लिए गए।


Key Highlights:

  • JPSC ने AP और अन्य पदों के लिए बैकलॉग परीक्षा की तिथि घोषित की, लेकिन एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी अभी तक नहीं दी।

  • एपीपी (रेगुलर) 134 पदों की परीक्षा 4-5 अक्तूबर 2025 को निर्धारित थी, लेकिन परीक्षा नहीं हुई।

  • एपीपी (बैकलॉग) 26 पदों की परीक्षा 10-11 अक्तूबर 2025 को होने वाली है।

  • कई नियुक्तियों के परिणाम लंबित हैं, जैसे CDPO मुख्य परीक्षा और फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा।

  • आयोग ने आगामी परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की हैं, जिनमें फॉरेस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी कलेक्टर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर शामिल हैं।

  • आयोग का कैलेंडर बार-बार स्थगित होने से उम्मीदवारों की तैयारी प्रभावित।


JPSC Backlog Exam Schedule 2025

आयोग के कैलेंडर के अनुसार आगामी परीक्षाओं में फरिस्ट रेंज ऑफिसर की मुख्य परीक्षा 31 अक्तूबर और 1-2 नवम्बर 2025 को होनी है। वहीं, असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ CDPO की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट एक साल से लंबित है। राज्य में 64 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 2-4 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी, जबकि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2024 को जारी किया गया था।

इसी तरह, 138 पदों पर सिविल जज जूनियर नियुक्ति के लिए मई 2025 में आवेदन आमंत्रित किए गए, लेकिन उसके बाद कोई अपडेट नहीं आई। यह प्रक्रिया सितंबर 2023 से चल रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर के 56 पदों के लिए 27 मई 2024 को लिखित परीक्षा हुई, मॉडल आंसर-की 5 जून 2024 को जारी की गई, लेकिन रिजल्ट अभी तक लंबित है।

JPSC Backlog Exam Schedule 2025

आगामी संभावित परीक्षाओं की तिथियों में फॉरेस्ट मुख्य परीक्षा 7-10 नवम्बर, प्रोजेक्ट मैनेजर लिखित परीक्षा 21-22 नवम्बर, छठी सीमित डिप्टी कलेक्टर परीक्षा 5-6 दिसम्बर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर परीक्षा 12-13 दिसम्बर और बॉयलर इंस्पेक्टर परीक्षा 19-20 दिसम्बर शामिल हैं।

उम्मीदवार आयोग के बार-बार स्थगित होने और परिणामों में देरी से परेशान हैं, क्योंकि इससे उनकी तैयारी और सरकारी नौकरी की योजना प्रभावित हो रही है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe