जेपीएससी घेराव स्थगित, नहीं मिली अनुमति

जेपीएससी घेराव स्थगित, नहीं मिली अनुमति

रांची: जेपीएससी के प्रस्तावित घेराव को स्थगित कर दिया गया है.1 अप्रैल को अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय घेरने का एलान किया था. रांची अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय ने घेराव करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.

इसकी जनकारी झारखंड यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष इमाम सफी ने प्रेस वार्ता कर दी इस दौरान उन्हों ने आगे कहा कि हमलोगों ने आवेदन में लिख कर दिया था कि किसी भी राजनीति पार्टी का इसमें किसी प्रकार का कोई दखल नहीं है और किसी को  आने भी नहीं दिया जाएगा. इसके बावजूद भी अनुमति नहीं मिली.

इससे आगे कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों की रैली और जनसभा हो रही है. हमलोगों को अपने अधिकार की बात रखने के लिए अनुमति नहीं दी गयी.

 

Share with family and friends: