रांची: झारखंड में JPSC अभ्यर्थियों का सब्र अब टूटता नज़र आ रहा है। वर्षों से चल रही भर्ती प्रक्रिया की अनियमितताओं, पेपर लीक के आरोपों और रिजल्ट में पारदर्शिता की कमी के चलते छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।
राजधानी रांची के मोराबादी मैदान और अल्बर्ट एक्का चौक पर हजारों छात्र पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगें हैं: पिछली परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पारदर्शी चयन प्रक्रिया।
छात्रों का कहना है कि JPSC जैसे प्रतिष्ठित आयोग से उन्हें न्याय की उम्मीद थी, लेकिन अब यह केवल एक ‘राजनीतिक टूल’ बन कर रह गया है। एक छात्र ने कहा, “हमने कल्पना भाभी के आंसुओं का हिसाब दिया, अब हमारी मांओं के आंसुओं का भी जवाब चाहिए।”
कल्पना भाभी जिस तरह रोती थी उसी तरह हमारी मां भी आंसू बहाती है, JPSC अभ्यर्थी ने क्यों कहा
JPSC अभ्यर्थियों का उग्र आंदोलन :
सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर भी #JPSC_धोखा जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
संघर्षरत युवाओं का ये कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन और उग्र होगा — और इस बार सिर्फ सड़कों पर नहीं, संसद तक आवाज़ जाएगी।
Highlights